
योगी सरकार में महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली में धरने पर बैठ गईं. उन्होंने कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा SC/ST एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया. प्रतिभा शुक्ला के धरने पर बैठने पर पुलिस प्रशासन सकते में आ गया. उधर इस मामले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘और कितने सबूत चाहिए पुलिस की मनमानी का.’
सीओ प्रिया सिंह ने मंत्री प्रतिभा शुक्ला को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह एसपी को बुलाने पर अड़ गईं. एसपी अरविंद मिश्रा भी मौके पर पहुंचे, लेकिन वे मंत्री से मिले बिना कोतवाली के अंदर चले गए. सीओ प्रिया सिंह ने मंत्री से कहा, आप यहां से उठकर अंदर चलिए. लेकिन प्रतिभा शुक्ला ने हटने से मना कर दिया.
इंस्पेक्टर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा लिखने का आरोप
मंत्री प्रतिभा ने कोतवाली प्रभारी सतीश सिंह पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ झूठा SC/ST एक्ट का मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया. कोतवाली क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. मंत्री ने कहा, जब तक इंस्पेक्टर को हटाया नहीं जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा. ये समाजवादी सरकार नहीं है, ये योगी जी की सरकार है. यहां झूठे मुकदमे नहीं चलेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को साजिश के तहत झूठे मुकदमे में फंसाया गया है.
