राजस्थान के झालावाड़ जिले के मनोहरथाना इलाके के पीपलोदी गांव में हुए स्कूल हादसे से पूरा राजस्थान कांप उठा है. इस हादसे में जर्जर सरकारी सिस्टम के कारण सात बच्चों की मौत हो गई और एक करीब एक दर्जन की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद पीपलोद गांव में कोहराम मचा हुआ है. हादसे पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बच्चों का झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सरकारी स्कूल का भवन ढहने के बाद वहां का भयावह मंजर दिखाई दे रहा है.
स्कूल की छत ढहते ही वहां बच्चों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण और परिजन भयावह हालात देखकर बदहवाश हो गए. वे पत्थरों के नीचे दबे अपने बच्चों को तलाशने में जुट गए. बच्चों की चीख पुकार ग्रामीणों का कलेजा चीर दे रही थी. हालांकि हादसे के बाद जब तक रेस्क्यू टीम पहुंची तब तक चार बच्चे दम तोड़ चुके थे. ग्रामीणों के समझ में नहीं आ रहा था कि वे कैसे बच्चों को मलबे से बाहर निकाले. सुबह-सुबह हुई इस घटना के बाद दिन चढ़ने के साथ-साथ मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. चार बच्चों की मौत से शुरू हुआ मौतों का आंकड़ा दोपहर 12 बजते-बजते यह संख्या 7 तक जा पहुंची.

