
‘इंडिया आउट’ से ‘इंडिया इन’ की ओर मालदीव के कदम बढ़ चुके हैं. मोहम्मद मुइज्जू ने चीन के बहकावे में रिश्तों को ताक पर रखा. मालदीव-भारत की दोस्ती की लंका लगा दी. मालदीव ने भारत को आंख दिखाने की कोशिश की. पर आखिरकार उसे भारत की ताकत का एहसास हो गया. बीते कुछ समय से मोहम्मद मुइज्जू के टोन बदल चुके. अब वह भारत विरोधी नहीं लगते. अव्वल वह भारत से उसी पुरानी दोस्ती की चाहत रख रहे हैं. यही वजह है कि पीएम मोदी जब आज यानी शु्क्रवार को मालदीव पहुंचे तो स्वागत करने को मोहम्मद मुइज्जू दौड़ पड़े. जी हां, पीएम मोदी ब्रिटेन के बाद अब अपनी दो दिवसीय यात्रा पर आज मालदीव पहुंचे.
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू माले में पीएम मोदी का पलके बिछाए इंतजार कर रहे थे. जैसे ही पीएम मोदी अपने स्पेशल विमान से एयरपोर्ट पर उतरे, स्वागत करने को मोहम्मद मुइज्जू पहले से मौजूद थे. उन्होंने आगे बढ़कर खुले दिल से पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी भी कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने एक कदम आगे बढ़कर मोहम्मद मुइज्जू को गले लगा लिया. यह पल ऐसा था मानो भारत तल्ख रिश्तों को भूलकर अपने पुराने दोस्त मालदीव को एक बार फिर गले लगा रहा हो. मालदीव ने अपने 60वें स्वंत्रता दिवस समारोह में पीएम मोदी को न्योता दिया था. इसी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पीएम मोदी पहुंचे हैं.
